एंकर- उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद थाना बिसंडा क्षेत्र अंतर्गत जरोहरा गांव पर ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी की ठुलायी करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहे 22 वर्षीय युवक ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया, मौके पर पहुंचे परिजनों ने ट्रैक्टर में दबे युवक को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बी ओ- मामला बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरोहरा गांव का है। जहां का रहने वाला अभय उर्फ श्यामू पुत्र बालेश्वर उम्र 22 वर्ष यह गांव में जेसीबी के द्वारा मिट्टी खोदवाकर ट्रैक्टर में लेकर घर मे मिट्टी डालने का काम कर रहा था। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे में पलट गया, जिससे श्यामू उर्फ अभय ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा निजी साधन से बबेरु समुदायिक स्वास्थ्य पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक श्यामू उर्फ अभय तीन भाई थे जिसमें मृतक सबसे छोटा भाई था। वही इस मौत से पिता बालेश्वर व मां मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं अन्य परिजनों ने बताया किस श्यामू उर्फ अभय पिता के साथ किसानी का कार्य करवाता था, तथा इस मौत से पूरे परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।