ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सुठा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी श्रीमती लालो देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किए
पाटन थाना क्षेत्र के सूठा पंचायत से युवा समाजसेवी शैलेश मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती लालो देवी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पाटन में नामांकन पत्र दाखिल किए पंचायत के करर करर काला खैर दोहर आदि गांव के हजारों समर्थक के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए एवं जीत का दावा ठोका उन्होंने जानकारी दिया कि पंचायत के हर गांव से मुझे समर्थन प्राप्त हो रहा है