त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पाण्डेयपुरा पंचायत के अंतर्गत दूसरा चरण का मतदान हुआ संपन्न , लगभग 62% प्रतिशत हुआ मतदान
मतदान में कुल 3379मतदाताओं ने प्रयोग किया
पाण्डेयपुरा पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 5390हैl

_______
पाण्डेयपुरा/हंटरगंज :
पाण्डेयपुरा पंचायत चुनाव अंतर्गत 19 मई को दूसरा चरण में हुए मतदान में लगभग 62% मतदान हुआ। मतदान के लिए पूरे पंचायत में कुल 14 बूथ बनाए गए थे। जिसमें पाण्डेयपुरा मध्य विधालय, उच्च विद्यालय,गांव करमा, करानी, पचमो, बलनिया, कोइरिया में मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित थी। सुबह जैसे ही मतदान करने का समय शुरू हुआ लोगों की काफ़ी भीड़ देखी गई।पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान में कुल 3379 मतदाताओं ने प्रयोग किया
पाण्डेयपुरा पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 5390है।
22मई को आएगा रिजल्ट
फैसला 22 मई को मतगणना के बाद घोषित होगा और तब पता चलेगा कि किसे जीत नसीब हुई और किसे हार।
मतदान पुरे शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुआ संपन्न
पाण्डेयपुरा पंचायत में मिलाकर मतदान पूरी तरह शांति पूर्वक संपन्न हुआ ll