थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा मारूति लाईफ स्टाईल स्थित होटल क्लब प्राईसो के कमरे में खेल रहे थे जुआ।

रायपुर से बड़ी खबर
थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत होटल क्लब
प्राईसो में जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर
नगदी 10,20,000/-रूपये किया गया जप्त*

 थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा मारूति लाईफ स्टाईल स्थित होटल क्लब प्राईसो के कमरे में खेल रहे थे जुआ।

 मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही।

 एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।

 जुआरियों के कब्जे से नगदी 10,20,000/- रूपये, 19 नग मोबाईल फोन एवं ताश पत्ती किया गया है जप्त।

 जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 119/22 धारा 4 जुआ एक्ट के तहत् किया गया है मामला दर्ज।

 होटल संचालक की भूमिका के संबंध में भी की जा रही है जांच।

 जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी।

विवरण – रायपुर जिले में जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 31.05.2022 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा मारूति लाईफ स्टाईल स्थित होटल क्लब प्राईसो के एक कमरे में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, कि एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करते 15 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से नगदी 10,20,000/- रूपये, 19 नग मोबाईल फोन एवं ताश पत्ती जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 119/22 धारा 4 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया कर कार्यवाही करने के साथ ही होटल क्लब प्राईसो के संचालक की भूमिका के संबंध में भी जांच की जा रही है। जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी

01. सुनील जैन पिता अनुभव जैन उम्र 29 साल निवासी वार्ड नंबर 03 बगदेही पारा थाना अभनपुर रायपुर।

02. सौरभ जैन पिता विजय कुमार जैन उम्र 32 साल निवासी सेक्टर 01 गोल चैक रोहणीपुरम थाना डी.डी.नगर नगर रायपुर।

03. नितेश कुमार जायसवाल उर्फ मोनू पिता राजेन्द्र जायसवाल उम्र 31 साल निवासी नेहरू चैक भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग।

04. संजय महेश्वरी पिता स्व0 मोहन लाल महेश्वरी उम्र 48 साल निवासी नाका चैक गंज पारा थाना कोतवाली जिला दुर्ग।

05. राजकुमार पोड उर्फ राज पिता मकरन पोड़ उम्र 36 साल निवासी डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी माता नगर थाना खमतराई रायपुर।

06. पप्पू साहू पिता कमल साहू उम्र 34 साल निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली जिला दुर्ग।

07. छोटू सागर पिता जयसर सागर उम्र 32 साल निवासी स्टेशन रोड केलकर पारा थाना गंज रायपुर।

08. राम गुप्ता पिता संतोष प्रसाद गुप्ता उम्र 34 साल निवासी रामनगर शीतला पारा थाना गुढ़ियारी रायपुर।

09. भुवन महानंद पिता गरूड़ महानंद उम्र 30 साल निवासी वाल्मिकी नगर डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी थाना खमतराई रायपुर।

10. मेहताब हुसैन पिता तफज्जुल हुसैन उम्र 22 साल निवासी पंड़ित रविशंकर शुक्ल कैम्पस थाना सरस्वती नगर रायपुर।

11. सचिन जैन पिता अशोक जैन उम्र 45 साल निवासी समता कालोनी गायत्री मंदिर पास थाना आजाद चैक रायपुर।

12. मन्ना लाल विश्वकर्मा पिता रामायण प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 50 साल निवासी रामसागर पारा देशबंधु प्रेस के पास थाना आजाद चैक रायपुर।

13. राजेन्द्र बागड़े उर्फ राजू पिता देवी शंकर बागड़े उम्र 40 साल निवासी अम्बेड़कर नगर उरला रोड थाना मोहन नगर जिला दुर्ग।

14. योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी फाफाडीह चैक सिमरन होटल के पास थाना गंज रायपुर।

15. संतोष शुक्ला पिता स्व0 गोरे लाल शुक्ला उम्र 65 साल निवासी गिरजाशंकर स्कुल पास रायपुरा चैक थाना डी.डी.नगर रायपुर।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि. ईरफान खान, प्र.आर. राधाकांत पाण्डेय, संदीप दीक्षित, आर. घनश्याम साहू, विकास क्षत्री, राहुल शर्मा, जसवंत सोनी, टीकम साहू, आशीष पाण्डेय तथा थाना सरस्वती नगर से सउनि. उमाशंकर वर्मा एवं प्र.आर. नारायण साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!