दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण से मिलेगी सुविधा बढेगा आत्मसम्मान – सांसद कोली
बयाना। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजना के तहत पंचायत समिति क्षेत्र वैर, रूपवास, बयाना एवं भुसावर के चयनित दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण मुख्य अतिथि भरतपुर लोकसभा सांसद रंजीता कोली द्वारा शनिवार को राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय बयाना में आयोजित शिविर में किया गया।

इस अवसर पर सांसद कोली ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों की सहायता से बेहतर जीवन जीने में सहयोग मिलेगा साथ ही आत्मनिर्भर होकर जीवन जी सकेंगे किसी पर आश्रित नहीं रहेगें | उन्होंने कहा कि जिले के शेष रहें दिव्यांगजनों के चयन के कारण लिये पुनः सर्वे शिविरों का आयोजन कर अंग एवं उपकरणों का वितरण कराने के प्रयास करेगी। सांसद रंजीता कोली द्वारा प्रत्येक लाभार्थी से चर्चा कर उनकी भवनाएं जानी जिस पर लाभार्थियों द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई।साथ ही इस तरह के निरंतर कैंप लगाए जाने हेतु सांसद महोदय को निवेदन भी किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जगदीश प्रसाद चमारिया ने कहा कि पूर्व में सर्वे शिविरों में चिन्हित किए गए दिव्यांगों को शिविर में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किए गए जिनमें मोटराइज्ड टाईसाईकल. वेशाखी,व्हीलचेयर,चश्मे, एवं दांत भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में उपकरण लेने से शेष रहे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक 29 मई को पुनः आयोजित शिविर में आपना उपकरण ले सकते हैं|
शिविर में सांसद कोली ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किये |