देवगांव में राष्ट्रीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तृतीय दिवस में छात्रों के द्वारा दिया गया पौधरोपण का संदेश*

*R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
तहसील रिपोर्टर नीरज कुंजाम
बीजाडांडी जिला मंडला
Mo no 6260821626

देवगांव में राष्ट्रीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तृतीय दिवस में छात्रों के द्वारा दिया गया पौधरोपण का संदेश*

सिंगारपुर:- मंडला जिले के विकासखंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम देवगांव मे खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार , रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर व रानी दुर्गावती महा विद्यालय मंडला के निर्देशों पर तथा सिंगारपुर प्राचार्य श्री जे एस उइके , चाबी प्राचार्य जे ड़ी धुर्वे एवं मोहगांव प्राचार्य श्री नारायण भवेदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन संयुक्त रुप से सिंगारपुर विद्यालय , चाबी विद्यालय व मोहगांव विद्यालय के द्वारा दिनांक 25 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया है। जिसमें शिविर के तृतीय दिवस में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी , रैली व नारों के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छता , जल संरक्षण ,स्वास्थ्य , कोविड-19 टीकाकरण एवं देवगांव के संगम तट पर लगभग 350 पौधों पर छात्र छात्राओं के द्वारा पौधों में निदाई , गुड़ाई और पौधों में पानी सींचकर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संदेश दिया गया । इस शिविर के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव के प्रभारी प्राचार्य श्री नारायण भवेदी , शासकीय उच्च माध्य विद्यालय सिंगारपुर से कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े एवं चाबी विद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी ड़ी पी परस्ते के नेतृत्व में तथा समाजसेवी व प्रकृति प्रेमी श्री नीलेश कटारे के गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्य किया गया।

विशेष शिविर में बौद्धिक सत्र कार्यक्रम में पर्यावरण विद श्री नीलेश कटारे के द्वारा प्रकृति के अंतर्गत जल , जंगल , जमीन के बारे में छात्रों के विस्तृत चर्चा कर उन्हें उन्हें सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!