पूर्वी चंपारण संग्राम पूर
संग्रामपुर R9 भारत से संतोष पाण्डेय
देसी शराब की पॉलीथिन बैग में पैकिंग करते व बगल में एक दो युवकों का धंधेबाज के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं।शराब धंधेबाज खुलेआम अपने आवास पर दिन के उजाले में शराबबंदी कानून को अंगूठा दिखाते हुए एवं पुलिस प्रशासन को चैलेंज कर रहे हैं
अभी कुछ महीने पहले की बात है मधुबनी , कोइरगांवा चेवर के बगल में एक एयरफोर्स के सैनिक को दिन में उसके खेत में शराब माफियाओं ने मार दिया फिर भी बिहार में कहीं भी शराब बनाने एवं बेचने पर पुलिस रोक नहीं लगा पाया खुलेआम शराब हर जगह बिक रहा है शराब माफिया दो युवकों को कुर्सी पर बैठा कर शराब पिला रहा हैं और स्वयं शराब को बाल्टी से निकाल कर पॉलीथिन में भर कर बेचने के लिए स्टॉक कर रहा हैं।वायरल वीडियो संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी मधुबनी पंचायत के वार्ड 3 की है ललन महतो की बताई जा रही है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि संग्रामपुर एसएचओ को आदेश दिया गया है कि जांच कर के मध्य निषेद अधिनियम के तहत कारवाई करे। हालांकि R9 भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।