द्वापर युग के प्राचीन गोरी गंगा तट पर बने शिव मंदिर में विधायक बलबीर सिंह ने दंडवत शीश निभा कर आशीर्वाद लिया।

चिंतपूर्णी 13 जून(मनोज डोगरा) चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बलबीर सिंह ने लोहारा गांव के नजदीक पडने वाले मां गोरी गंगा जिससे कि छोटी गंगा के नाम से भी जाना जाता है के तट पर द्वापर युग में पहाड़ों के समय के बने प्राचीन महादेव मंदिर में पहुंच कर शीश निभाया तथा आशीर्वाद लिया।

 


मान्यता है कि यह मंदिर द्वापर युग में पांडवों द्वारा बनाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के साथ बहने वाली मां गोरी गंगा नदी जिसे लोग छोटी गंगा के नाम से भी जानते हैं सावन के महीने में कई बार अपने आप यहां पर दूध निकलता रहता है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन महीने के दिनों में लोग बड़ी दूर -दूर से आकर अपनी मन्नतें महादेव के आगे फरियाद के रूप में रखते हैं और यहां महादेव की कृपा से लोगों की इच्छाएं पूरी होती हैं।
इसी संदर्भ में एडवोकेट हरदीप जस्सल व सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार भी विधायक बलबीर सिंह के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!