नबरंगपुर ज़िल्ले के रायघर ब्लाक अंतर्गत काउडोला पंचायत के धुंगीआडीही गाँव मे 17 साल की नाबालिका को दुष्कर्म करके एक आदमी गिरफ l

सूचना यह है कि भारत माला रस्ता काम के लिए कुछ आदमी कैंप बनाकर रेहेते थे l उन मेसे एक J C B ड्राइवर जितेंद्र कुमार पटेल प्रतिदिन मोबाइल चार्ज कराने के लिए पीड़िता के घर में जाते था l 20 तारीख को भी मोबाइल चार्ज करने गया था l घर में कोई ना होने के वजह से पीड़िता को अकेला देखकर ड्राइवर उसे पास के जंगल में लेकर दुष्कर्म रचा था l घटना के बाद पीड़िता परिवार कुंदेई थाने में दुष्कर्म के बारे में लिखित रूप मे शिकायत किए थे l शिकायत के आधार पे कुंदेई पुलिस अभियुक्त जितेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार किए हैं l नवरंगपुर से राजू सरकार की रिपोर्ट R9 भारत l