नर्सेज को मिला नर्सिंग ऑफिसर लिखने का अधिकार । गजट नोटिफिकेशन के आधार पर पी.एम.ओ. ने जारी किए आदेश।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन केजिलाअध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने बताया कि राजस्थान के उन तमाम नर्सेज को पदनाम परिवर्तन की बहुप्रतीक्षित मांग पर जिसमें नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजस्थान सरकार के लोकप्रिय जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री के द्वारा नर्सेज का पदनाम परिवर्तन कर गजट नोटिफिकेशन कुछ दिन पूर्व जारी किया था। इसके आधार पर जिला चिकित्सालय धौलपुर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समर वीर सिंह सिकरवार ने विधिवत रूप से आज आदेशजारी कर दिए। जिसमें नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के नाम से आगे के लिए जाना जाएगा। पदनाम परिवर्तन के इस आदेश को सम्मानजनक रूप से पी.एम.ओ. डॉक्टर सिंह के द्वारा नर्सिंग अधीक्षक महेंद्र सिंह त्यागी एवं नर्सिंग ऑफिसर संघ के कई पदाधिकारियों को बुलाकर आदेश पत्र की प्रति दी गई। पदनाम परिवर्तन से प्रदेश के सभी नर्सेस में एक अलग ही खुशी का माहौल हे। इस उपलक्ष में राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का सभी पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया एवं पीएमओ को भी मौके पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नर्सेज नेता राकेश शर्मा व जिला अध्यक्ष आरआरएनए अमृतलाल द्रोण एवं विनोद चोधरी वरिस्ठ उपाध्यक्ष आर एन ए प्रदेश पदाधिकारी विकास त्यागी कार्यकारी प्रदेशअध्यक्ष एवं रविंद्र सिंह त्यागी प्रदेश एवंजिला सम्न्य्वक , विनोद शर्मा व रेखा दहिया व जय सिंह जादौन व महामंत्री हरेंद्र सिंह तोमर जिला संयोजक जगदीश मान व कोमल सिंह गुर्जर अजय् पुनिया, शशिपाल चोधरी ,जितेंद्र कुमार, रमाकांत परमार,अबरार अहमद कोषाध्यक्ष आदि रहे मौजूद ।