नालागढ़ में देव भूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण संगठन के साथ जुड़े नालागढ़ से सैंकड़ों युवा
नालागढ़ मे देवभूमी क्षत्रिय संगठन और सवर्ण संगठन की युवा कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सैंकड़ों युवा स्वर्ण आयोग संगठन में जुड़े वहीं अधिक जानकारी दे देते हुए स्वर्ण आयोग संगठन के नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष जयपाल चंदेल ने बताया की सर्वसम्मति से नालागढ़ विधानसभा से जीवन राणा को युवा अध्यक्ष और दून से गुरपाल राजपूत को युवा अध्यक्ष चुना गया और भी बहुत से युवाओं को अन्य पदभार से सम्मानित किया गया है, वहीं उनका कहना है की यह सब अपने अधिकारों और भविष्य के लिए युवाओं में काफ़ी जोश भरेंगे, और सभी युवाओं से उम्मीद है कि वे अपना कार्य संगठन और समाज के प्रति निर्भय होकर निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।