विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
अध्यात्मिकता के प्रकाश को विस्तृत स्वरूप प्रदान करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का हमीरपुर की पावन धरा पर आगमन होने जा रहा है। इस सूचना से समस्त हमीरपुर एवं आसपास के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सभी अपने सत्गुरू के दिव्य दर्शनों के लिए अति उत्साहित है और इस पल की बेसब्ररी से प्रतीक्षा कर रहे है। इस विशाल संत समागम का आयोजन दिनांक 05 जून, 2022, दिन रविवार, दोपहर 11.00 बजे से 1.30 बजे तक, पुलिस ग्राउंड दो सड़का हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में किया जायेगा। इस संत समागम में सभी प्रभु प्रेमी भक्त सम्मिलित होकर सत्गुरू के आशीष वचनों को श्रवण करेंगे।
हमीरपुर के जोनल इंचार्ज महात्मा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन का उद्देश्य यही रहा है कि प्रत्येक मनुष्य प्रेम एवं मिलवर्तन की भावना को दृढ़ता प्रदान करते हुए प्रतिपल जीवन को जिए। हम सब एक ही प्रभु परमात्मा की संतान है। सत्गुरु माता जी अक्सर अपने प्रवचनों में यहीं समझाते हैं की “प्यार सजाता हैं गुलशन को और नफरत वीरान करे।“
मिशन आध्यात्मिक जाग्रति के साथ-साथ मानव कल्याण के लिए भी अनेक सेवाएं प्रदान करता है जिसमें वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर जैसी सेवाएं सम्मिलित है। समाज कल्याण हेतु इन सभी सेवाओं में श्रद्धालु भक्त बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी है।
इस आध्यात्मिक संत समागम में सभी को सादर आमंत्रित करते हुए हमीरपुर के जोनल इंचार्ज श्री गोवर्धन दास शर्मा जी ने आग्रह किया कि सभी भक्त इस संत समागम में सम्मिलित होकर सत्गुरू माता जी के दिव्य दर्शनों एवं पावन प्रवचनों से लाभान्वित हों। सभी भक्त इस पावन बेला की तैयारियों में पूरी तल्लीनता से लगे हुए है।