नोआमुंडी में धूम धाम से की गई मां मंगला की पूजा
संवाददाता नोआमुंडी : नोआमुंडी मुख्य सड़क से सटे माता मनसा देवी मंदिर मंदिर प्रांगण में धूम धाम से मां मंगला की पूजा अर्चना की गई। मां मंगला की पूजा मुख्य पुजारी निलेश ठक्कर ने विधि विधान के साथ की, मां मंगला पूजा का शुभारंभ घट आगमन से हुआ, मंदिर से दो किलोमीटर की दूरी से महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक घट अपने सिर पर लेकर मंदिर पहुंची, तत्पश्चात मां मंगला की पूजा का शुभारंभ हुआ। पूजा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने नारियल, फल, फूल के साथ नए फलों का भोग माता को लगाया। मुख्य पुजारी निलेश ठक्कर ने बताया मां मंगला की पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाई जा रही है। साथ ही लोगो की सुख शांति बनाए रखने के लिए माता से प्रार्थना की गई। मां मंगला की पूजा का समापन बुधवार सुबह कलश विसर्जन के साथ की जाएगी। पूजा में मुख्य रूप से अनीश ठक्कर, मुन्ना सिंह, अमित बोस, प्रेमचंद यादव , पिंटू कुमार, लक्ष्मण शाह, कृष्णा शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।