नोआमुंडी में महिलाओं ने किया वट सावित्री पूजन, पति की लंबी उम्र को मांगा वरदान
सोमवार को वट सावित्री व्रत बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। महिलाएं काफी संख्या में बरगद वृक्ष की पूजन को एकत्रित हुईं। नोआमुंडी के कुम्हार टोली के विशाल वट वृक्ष में सैंकड़ो की तादाद में महिलाओं ने मौली धागा बांधा, नारियल,केला,लीची, मीठा आदि चढ़ा कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की एवं अपने पति परमेश्वर की लंबी उम्र की कामनाएं की