इटावा कृषि उपज मंडी की द्वितीय श्रेणी कृषि गोण उपज मंडी खातोली मैं किसानों की आए दिन शिकायत मिल रही थी
कि हमारे रजिस्ट्रेशन टोकन द्वारा चने तोल में मंडी ठेकेदार के लोग लेते हैं पैसे जिस पर आज इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना पहुंचे खातोली कृषि गोण उपज मंडी प्रधान के सामने ही किसान द्वारा ठेकेदार के व्यक्ति एवं मंडी कर्मचारी पर लगाए कई तरह के आरोप जिस पर प्रधान रिंकू मीना द्वारा मंडी ठेकेदार के व्यक्ति को एवं मंडी कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों को परेशान करना एवं किसानों के माल या पैसे की हेराफेरी करना यह सब चीजें छोड़ दो नहीं तो सारे मंडी कर्मचारि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी के प्रधान रिंकू मीना एवं पुलिस थाना खातौली के थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर द्वारा मंडी कर्मचारि एवं ठेकेदार के व्यक्ति एवं किसानों से समझाइश कर मंडी कर्मचारि को हिदायत दी कि आगे से किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी