महासमुंद / पिथौरा
रिपोर्टर – खगेश साहू
मो न- 9399359619
पाटनदादर की सरपंच ने मूलभूत सुविधा विकास कार्य शुरू किया

महासमुंद के पिथौरा
ग्राम पंचायत पाटनदादर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है।
सरपंच वर्षा रानी साहू के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किए गए हैं। पंचायत ने तालाब की साफ–सफाई, सांस्कृतिक भवन की मरम्मत, बोरवेल से पेयजल व्यवस्था सुधार जैसे कार्यों को अंजाम दिया है
आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय निर्माण कराया गया, वहीं गांव में मुर्मीकरण कार्य ने आवागमन को और सुगम बनाया है सरपंच का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था के सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा
पंचायत भवन के जर्जर होने की जानकारी शासन को भेजकर नया भवन स्वीकृत करने की मांग की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन विकास कार्यों से उन्हें काफी राहत मिली है और वे सरपंच से आगे और बेहतर सुविधाओं की उम्मीद कर रहे हैं।