पुनीत सागर अभियान : अर्थ डे 2022 के अंतर्गत एसडी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के एनसीसी कैडेटों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पुनीत सागर अभियान : अर्थ डे 2022 के अंतर्गत एसडी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के एनसीसी कैडेटों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार को कमान अधिकारी कर्नल सुगंध शर्मा, एडम अधिकारी कर्नल बकुल गोसाई, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार पुंडीर और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में एसडी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के 82 यूपी बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में पुनीत सागर अभियान के तहत अर्थ डे 2022 के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कैडेटों ने बड़े ही सुंदर तरीके से चित्रों को चार्ट पेपर पर उकेरा। इन चार्ट पेपरों को दीवार पर सुसज्जित किया गया। प्रत्येक कैडेट द्वारा बनाए गए चार्ट पेपर की व्याख्या निर्णयको के समक्ष की गई। पृथ्वी की सुरक्षा की दृष्टि से बनाए गए पोस्टर देखते ही बनते थे। निर्णायकों को द्वारा प्रथम स्थान कैडेट लक्ष्य विश्वकर्मा BCOM I रेजिमेंटल नंबर UP21SDA604120, द्वितीय स्थान कैडेट निधि तोमर BA I रेजिमेंटल नंबर UP 20SW604130 तथा तृतीय स्थान अंडर ऑफिसर रांची चौहान BA II रेजिमेंटल नंबर UP20SWA604152 को दिया गया। निर्णायक की भूमिका में मुजफ्फरनगर जनपद के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नामी पत्रकारों के अतिरिक्त महाविद्यालय के बड़े बाबू श्री सुखपाल सिंह व श्री राजवीर सिंह सनातन धर्म महाविद्यालय के स्टेट ऑफिसर ने निभाई। प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता की पूरी व्यवस्था शारीरिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी श्री रवि कुमार ने की। आज इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित कैडेटों ने प्रतिभाग किया जिसमें अंडर ऑफिसर प्राची चौहान, अंडर ऑफिसर दानिश, अंडर ऑफिसर ज्योति, कैडेट कोमल, कैडेट संजीता, कैडेट गरिमा, कैडेट ईशान वशिष्ठ, अंडर ऑफिसर अक्षांश पुंडीर, कैडेट निशी तोमर, कैडेट रितिका, कैडेट निक्की, कैडेट लक्ष्य विश्वकर्मा, कैडेट आर्यन कुमार, कैडेट नवदीप कुमार, कैडेट विशाल कुमार, कृपालु कसार पुंडीर, कैडेट अभिषेक पुंडीर आदि । अंत में सभी अतिथियों व निर्णायकों का धन्यवाद अंडर ऑफिसर प्राची चौहान ने दिया।

मुजफ्फरनगर से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!