मंगल ठाकुर
बरठीं बिलासपुर
पुलिस थाना तलाई ने तीसरी आंख की मदद से बिजली विभाग के कार्यालय बरठीं में हुई चोरी की गुत्थी को मात्र पांच दिनों में सुलझा कर जिला चंम्बा के अलग अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के मामले में पकड़े गए लोगों में एक व्यक्ति कवाड इक्कठा करने का काम तथा तीन लोग खेती बाड़ी का काम करते हैं।

उल्लेखनीय है कि विद्युत उपमंडल बरठीं के कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि गत पांच दिन पूर्व रात्रि को चोरों ने स्टोर से एल्यूमीनियम की तार चुरा ली है। वंही पुलिस थाना तलाई में नवनियुक्त महिला थाना प्रभारी अमिता चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी का गठन कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी अमिता चौधरी ने बरठीं क्षेत्र में लगे सी सी टी वी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो उन्हें एक गाड़ी पर शक हुआ तो उन्होंने उस गाड़ी की अलग अलग जगहों पर भी तीसरी आंख से मदद ली तो उन्हें बरठीं में रात के समय में घूम रही गाड़ी ज्यादातर दिखाई दी। वंही पुलिस अधीक्षक एस आर राणा के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस थाना प्रभारी तलाई अमिता चौधरी ने मुख्या आरक्षी सुरेंद्र कुमार, मुख्या आरक्षी राकेश शर्मा , आरक्षी संजय कुमार, विपिन कुमार,साहिल सिंह व गृहरक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित कर सी सी टी वी कैमरों की मदद से अलग अलग जगहों पर दिखाई दे रही संदिग्ध गाड़ी के नंबर से चोरों तक जा पहुंचे। मगर पुलिस टीम ने बड़ी सर्तकता के साथ अलग अलग जगहों पर चोरों को पकड़ लिया। जब इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक एस आर राणा से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि बरठीं कस्बे में विद्युत बोर्ड के स्टोर से चोरी हुए सामान की गुत्थी को शाहतलाई पुलिस ने तीसरी आंख की मदद से मात्र पांच दिनों में सुलझाते हुए चार चोरों को जिला चंम्बा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि आपको किसी अपराध की सुचना मिलती है तो समय रहते पुलिस को सुचना दे ताकि अपराधी को समय रहते पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना अपराध को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है उन्होंने बताया कि पकड़े लोगों की पहचान केबल सिंह पुत्र नथूं राम गांव सलूणी,अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार खैरी (डलहौजी ), विनोद कुमार पुत्र देविंद्र सिंह खैरी (डलहौजी ) अंकुश ठाकुर पुत्र पवन जिला चंम्बा के रूप मे हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 456,380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।