पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पी.टी.एस.मैनपाट में सभी नव आरक्षको के बीच मनाई””‘–

R9 भारत
संभाग हेड अजीम अंसारी
ओरिया सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़

सलग–पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पी.टी.एस.मैनपाट में सभी नव आरक्षको के बीच मनाई””‘–
एंकर–भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती पर आईजी अजय कुमार यादव ने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सन्मार्ग पर चलने तथा उसके सुविचारो को नव आरक्षकों को अमल करने हेतु कहा। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव ने पी. टी.एस. मैनपाट में उपस्थित सभी नव जवानों को अपने संबोधन में बाबा साहब के उपदेशों पर चलने तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को अमल करने
के साथ उनके विचारों का अनुकरण करने, जाति-पाती के भेदभाव से ऊपर सबको साथ रहने का संदेश दिया।
बाबा साहेब के कार्यों को स्मरण करते हुए आईजी श्री यादव ने कहा देश सदियों तक एकता और अखंडता के सूत्र में बंधा रहे ऐसा संविधान बाबा साहब ने देश को दिया है।
0—आईजी श्री अजय कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने दलित, शोषित और वंचितों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. वे जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत दलितों के उद्धार में लगे रहे. उन्होंने सामाजिक दंश झेलने के बावजूद भी उच्च शिक्षा प्राप्त की और समाज की सेवा और उत्थान में जुड़ गए।
बाबा साहेब अंबेडकर ने मंत्र दिया कि ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’. शिक्षा ही हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का भान कराती है।हम अपनी उपेक्षा के विरुद्ध सोचते हैं, यही विचार हमें संघर्ष की प्रेरणा देती है और संघर्ष संगठित होकर ही किया जाता है.
0—बाबा साहेब द्वारा दिया गया संविधान जिसने शिक्षा, समानता और नौकरी का अधिकार दिया है.
बाबा साहेब ने शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया।
इस दौरान पी.टी.एस.मैनपाट पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं नव आरक्षक उपस्थित रहे।
R9 भारत
संभाग हेड अजीम अंसारी
कोरिया सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!