🙋♂️ पूज्य मुरारी बापू की कथा का विधायक और कोतवाली प्रभारी ने किया निरीक्षण
🙋♂️आगामी दिनों में ललितपुर का सौभाग्य है कि पंडित पूज्य मोरारी बापू जी के मुखारविंद से ललितपुर में चौका बाग स्थित भारी-भरकम मैदान में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सतुआ बाबा बनारस वालों के द्वारा उक्त कार्यक्रम रखा गया है इतनी बड़ी संत महात्मा का कार्यक्रम ललितपुर की पावन धरा पर पहली बार आयोजित हो रहा है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आकर अपना हिस्सा लेंगे और नगर में माननीय सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जी के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम का निरीक्षण सदर कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा द्वारा किया गया समय-समय पर कोतवाली प्रभारी निरंतर उक्त कार्यक्रम में लगे हुए हैं जो भी कार्यक्रम में सहयोग कर रहा है उसके लिए धन्यवाद राम राम जय श्री राम🙋♂️
🙋♂️ ललित से प्रमोद बबेले की रिपोर्ट👍