(बड़बिल)सोयाबाली जंगल में आधी रात पुलिस की छापेमारी, डकैती की योजना बनाते चार युवक हथियार समेत गिरफ्तार।

 

(बड़बिल)सोयाबाली जंगल में आधी रात पुलिस की छापेमारी, डकैती की योजना बनाते चार युवक हथियार समेत गिरफ्तार।

ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल थाना क्षेत्र के सोयाबाली जंगल में बड़बिल पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रच रहे चार युवकों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार देर रात करीब 1:40 बजे की है, जब बड़बिल थाना की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक जंगल के एक परित्यक्त घर में शराब पीते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। अचानक दबिश के दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि चार युवकों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश नाग,मुकुंदा सांदिल, नरेश पिंगुआ और प्रदीप बिस्वास के रूप में हुई है, जो सभी जोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
मौके से पुलिस ने पांच खाली बीयर की बोतलें, दो पैकेट लाल मिर्च पाउडर, दो भुजालियां, एक देसी पिस्तौल, एक माचिस और 5 इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल गिलास बरामद किए हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस को ये अंदेशा है कि आरोपी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।बड़बिल थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

रिपोर्ट:- सज्जाद आलम R9 भारत ब्यूरो चीफ(केन्दुझर-ओडिशा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!