बयाना-भरतपुर सड़क मार्ग पर स्थित अगावली गांव की पहाड़ियों पर बने क्रेशर प्लांट पर स्थापित एक केबिन में बीती रात लोहे के तसला में आग जलाकर ताप रहे दो मजदूरो की नींद लग जाने और दम घुट कर जलने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे झील का बड़ा पुलिस। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले रामनरेश उम्र 32 साल पुत्र छोटेलाल जाति गौड़ ब्राह्मण व प्रमोद सेन उम्र 21 साल पुत्र बद्रीदयाल रात को क्रेशर प्लांट पर बने लोहे के केबिन में लोहे के तसली में आग जलाकर ताप रहे थे कि दोनों को नींद आ गई और धुआं घुटने के कारण आग की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों की शब को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। वही प्लांट मालिक को सूचना देकर मृतक के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी है।
रिपोर्टर चुन्नीलाल धाकड
बयाना भरतपुर