बयाना में आज निकाली जाएगी भगवा रैली
बयाना कस्बे में आज हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भगवा रैली निकाली जाएगी। यह रैली विश्व हिन्दूपरिषद बजरंग दल व अन्य हिन्दूवादी संगठनों एवं सर्वसमाज की ओर से निकाली जाएगी। जिसकी जोरशोर से तैयारीयां की जा रही है। आज सुबह से ही कार्यकर्ता कस्बे के बाजारों मे जगह जगह हनुमान पताकाऐं फहराने में लगे हुए है। यह रैली कस्बे के उषा मंदिर से दोपहर 4 बजे बाद आरंभ होकर कस्बे के सभी बाजारों व स्टेशन रोड होते हुए बस स्टेैंड के निकट स्थित मैदान में पहुंचकर विसर्जित होगी। इधर कानून व शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में भरतपुर से बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है। अति.जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने भी बयाना पहुंचकर रैलीमार्ग का जायजा लिया।