मंगल ठाकुर
बरठीं बिलासपुर। बरठीं बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर दूसरे चरण की निशानदेही कर वीरवार को पेंट से लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पक्के निशान लगा दिए गए लोक निर्माण विभाग की सड़क से किनारों की तरफ 5 से लेकर 22 फुट तक का अतिक्रमण हटाया जाएगा जिस कारण बरठीं बाजार की तंग सड़क 56 फुट से लेकर 88 फुट चौड़ी हो जाएगी जिस कारण वाहन चालकों व दुकानदारों को आने वाली जाम की दिक्कतों से निजात मिल जाएगी बाजार में जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा दुकानों के आगे गाड़ियों को खड़ा करने के लिए भी उपयुक्त जगह मिलेगी ।
अतिक्रमण हटाने के लिए ज़िलाधीश पंकज रॉय के आदेश पर राजस्व विभाग के कानूनगो धर्म सिंह की अगुवाई में राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से चौक की तरफ निशानदेही कर पक्के निशान लगा दिए गये। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप तो मच ही गया है फिर भी बाजार के 90 प्रतिशत लोग इस कार्यवाही को ठीक मान रहे हैं। स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से यह कार्यवाही बहुत पहले ही की जानी चाहिए थी लोक निर्माण विभाग के गलत ढंग से लगाए गए डिवाइडर के कारण स्थानीय बाजार में दुकानदारों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण दुकानदारों को आनन-फानन में धरना प्रदर्शन करना पड़ा दुकानदारों ने सरकार से मांग भी की है कि गलत ढंग से डिवाइडर लगाए जाने पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए। निशानदेही कर रहे राजस्व विभाग के कानूनगो धर्म सिंह व उनकी टीम ने बताया की जिलाधीश बिलासपुर के निर्देशानुसार यह निशानदेही की जा रही है उन्होंने बताया की बरठीं बाजार की लगभग 1 किलोमीटर सड़क अवैध कब्जों के कारण तंग हो गई है जिसमें स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों ओर 15 से 25 फुट लोक निर्माण विभाग की जगह पर अवैध निर्माण कर रखा है जिसकी सूचना उन्होंने गत दिवस जिला प्रशासन के पास दे दी है आगामी निशानदेही में पक्के निशान लगाए जा रहे हैं यह क्रम पूरे बाजार में मोदी चौक से लेकर सरगल चौक तक किया जाएगा उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटने से बरठीं बाजार में सड़क पर्याप्त मात्रा में खुल जाएगी जिस कारण आने वाले समय में किसी को भी गाड़ी खड़ी करने व जाम संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने बताया निशानदेही में स्थानीय दुकानदार उनका सहयोग कर रहे हैं।