बारां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 सटोरिए गिरफ्तार, 74,770 रुपये की सट्टा राशि बरामद
बारां। जिले में सट्टे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 सटोरियों को गिरफ्तार कर 74,770 रुपये की सट्टा राशि जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन तथा वृताधिकारी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में थानाधिकारी योगेश चौहान व अन्य अधिकारियों की 12 टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी।
अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान 22 सटोरियों को पकड़कर उनके पास से 66,550 रुपये की राशि जब्त की गई। वहीं, दीनदयाल पार्क इलाके में 2 आरोपियों से 6,080 रुपये और ग्राम गजनपुरा में 3 सटोरियों से 2,140 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अन्य स्थानों पर भी दबिश दी गई, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही कई सटोरिए फरार हो गए। पुलिस ने कुल 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।
एसपी अंदासु ने कहा कि जिले में सट्टा व अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस की इस सख्ती से शहर में सट्टेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
बारां -पंकज राठौर