मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार कि रिपोर्ट।
मझौलिया शुगर मिल में मंगलवार के दिन बिहार अग्नि शामक सेवा बेतिया के तरफ से कंपनी में आग लगने से सुरक्षा की टिप्स की जानकारी श्रमिकों को दी गई।श्रमिकों को कारखानों में आग से बचाव के लिये बरती जानेवाली सावधानियों की जानकारी दी गयी।बेतिया से आये अग्नि शमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने कहा कि 90%आग लापरवाही से लगता है।आग को कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एलपीजी गैस हवा से दस गुना भारी होता है ट्रेनर राजू कुमार ने एक- एक कर कुकिंग गैस से लगनेवाली आग पर काबू पाने का प्रैक्टिकल कर दिखाया।सुगर इंडस्ट्रीज के जीएम इंजीनियरिंग सह कारखाना प्रवंधक संतोष कुमार ने कामगारों को सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, जूता आदि के उपयोग का निर्देश दिया।मौके पर जीएम प्रोडक्शन, जीएम केन तथा मैनेजर एचआर समेत सैकड़ो की संख्या में कामगार उपस्थित रहे।सबो ने सुरक्षा के टिप्स को समझा और परखा।इस मौके पर जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुवे,जीएम केन जयप्रकाश त्रिपाठी, मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा, मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी जयशंकर मिश्रा, कारखाना के अभियंता, केमिस्ट और कामगारों में बाबूलाल ठाकुर, रामबृक्ष ठाकुर, मोहन भगत,निरंजन कुमार कुमार वर्मा,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।