लोकेशन बैतूल मध्य प्रदेश
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
डिस्टिक क्राइम ब्यूरो चीफ
रामेशवर लक्षणे बैतूल
– बैतूल के सोहागपुर गाँव मे स्थित श्रीजी शुगर मिल में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई । आग पहले मिल के स्टोर में लगी थी और बढ़ते बढ़ते विकराल रूप ले लिया । आग इतनी तेजी से बढ़ी की पूरी शुगर मिल को खाली करवा लिया गया । बैतूल और और बैतूल बाजार से दमकल टीमें शुगर मिल पहुंची हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी है । मिल में कई टन गन्ना रखा होने की वजह से आग बुझाने में काफी कठिनाई हो रही है । अब तक आग बुझी नहीं है इसलिए नुकसान का आंकलन भी नहीं किया जा सकता है । आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो सकेगा । फिलहाल मिल के कर्मचारियों और गन्ना बेचने आए किसानों को आग से प्रभावित स्थान से दूर कर दिया गया है ।