बैतूल जिलें में जुआ सट्टा का कारोबार अभी भी पेटी कॉन्ट्रेक्टर की तर्ज पर संचालित किया जा रहा हैं।
R9 भारत के साथ रामेशवर लक्षणे बैतूल से
इन अवैध कारोबार में अंकुश कम दिखावा ज्यादा लग रहा हैं।
शहर में डेढ़ दर्जन जगहों पर सुबह से रात तक लिखी जाती है सट्टा पर्ची
बैतूल।इन अवैध कारोबार में अंकुश कम दिखावा ज्यादा लग रहा हैं।जुआ-सट्टा कारोबार पर लगाम कसने के दावे करने वाले जिले के पुलिस अधीक्षक शहर वासियो को अंधेरे में रखकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टा कारोबार को पोषित किया जा रहा है। सिटी पुलिस की मेहरबानी से शहर के डेढ़ दर्जन इलाकों में बेधड़क सट्टा कारोबार चल रहा है। सुबह से रात सट्टा पर्चियां लिखीं जा रही हैं।
इन जगहों पर चल रहा काम
सूत्रों का कहना है कि शहर में गज रामनगर,हमलापूर, कोठी बाजार, सदर, बडोरा कृषि मंडी बैतूल बाजार बाजार चौक क्षेत्र सहित कुछ अन्य जगहों पर सट्टा पर्चियां लिखने का काम बेधड़क चल रहा है। बैतूल बाजार में दिलीप राठौर मनोजबाबूजी वर्मा राहुल तेजा बडे पैमाने पर जुआ सट्टा संचालित कर रहे हैं आखिर क्या कारण है की पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर रही
छोटे कर्मचारियों की धरपकड़
सूत्र बताते हैं कि पुलिस के आला अधिकारियों तक सूचना पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जो तत्परता दिखाती है वह केवल पर्चियां लिखने वाले छोटे कर्मचारियों तक ही सीमित होती है। जो बड़े खाईबाज इस कारोबार को संचालित कर रहे हैं उन पर पुलिस हाथ नहीं डालती है। पिछले एक साल का रिकार्ड उठाकर देखें तो सट्टा कार्रवाई में एक भी बड़े खाईबाज का नाम सामने नहीं आया है।