बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागृह धौलपुर का औचक निरीक्षण किया गया

सचिव रेखा यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी नम्रता पारीक की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागृह धौलपुर का औचक निरीक्षण किया गया

 

माननीय सर्वाेच्च न्यायालय ने उपर्युक्त निर्णय के पैरा 231 (viii) में जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना एवं निर्णय के पैरा सं. 225 में अंकित अनुसार सचिव रेखा यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी नम्रता पारीक की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 22.12.2025 को जिला कारागृह धौलपुर का औचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने माननीय नालसा द्वारा जारी एस.ओ.पी. में वर्णित दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने के एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण दौरान सभी गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जेल में स्थित बैरकों में जाकर सभी बंदियों अण्डरट्राइल एवं कन्विट बंदियों से अलग-अलग बातचीत की तथा बंदियों से उनके केस के प्रकरण जमानत आगामी पेशी तारीख इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली एवं बंदियों से जातिगत भेदभाव के बारे में पूछा गया तो सभी बंदियों ने जातिगत भेदभाव होना नहीं बताया साथ ही बंदियों से जेल में लेट्रिनों एवं बाथरुमों की सफाई के के संबंध में भी जानकारी ली एवं पूछा कि लेट्रिनों एवं बाथरुमों की सफाई कौन-कौन करता है एवं सफाई करने में जातिगत भेदभाव के बारे में भी सभी बंदियों से पूछा गया तो सभी बंदियों ने जातिगत भेदभाव होना नहीं बताया साथ ही रसोईघर में भी खाने के बारे में जानकारी ली गई और खाने बनाने में भी बंदियों से किसी भी प्रकार की जातिगत भेदभाव के बारे में पूछने पर बंदियों ने जातिगत भेदभाव नहीं होना बताया।
साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणShashi @ shahi Chikna Vivekanand jurmani vs. State of Maharashtra (SLP (crl.) No. 12690/2025 में पारित आदेश के अनुसरण में Part H manual for district Legal Services Authority, 2023 में अंकित बिंदुओं के बारे में भी जानकारी दी तथा सभी विचाराधीन बंदियों से सचिव रेखा यादव ने जानकारी ली कि ट्रायल कार्यवाही के दौरान किसी भी बंदी को अदालतों के सामने पेश होने में कोई भी परेशानी आती है साथ ही निरीक्षण दौरान पीएलएसी के कामकाजों के बारे में भी जानकारी ली एवं उनके केस रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया साथ ही सभी बंदीगणों को निशुल्क विधिक सहायता के बारे मे ंभी जानकारी दी। साथ ही एलएडीसीज अधिवक्तागणों को बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने एवं निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के भी एलएडीसीज अधिवक्तागणों को निर्देश प्रदान किए।
इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रेखा यादव, विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी नम्रता पारीक, हरिराम मीणा अतिरिक्त जिला कलेक्टर, वीरी सिंह, जिला साक्षरता अधिकारी, पीडी शर्मा सहायक निदेशक कृषि अधिकारी, विकास कुमार जिला शिक्षा अधिकारी, वनय सिंह साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, देवेंद्र सिंह समाज कल्याण अधिकारी, प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डण्डौतिया, वरिष्ठ सहायक जगदीश सिंह जादौन, चीफ एलएडीसी अमित कमठान डिप्टी चीफ एलएडीसी पप्पू सिंह गुर्जर, असिस्टेंट एलएडीसी दीपक सिकरवार, मीता अग्रवाल, आराधना शर्मा, जेल अधीक्षक सुमन मीणा, इत्यादि सहित कारागृह का स्टॉफ एवं बंदीजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!