जेएसएलपीएस की ओर से कुन्दा में पलाश मार्ट का किया गया फीता काट कर उद्घाटन पलाश ब्रांड उत्पाद से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

जेएसएलपीएस की ओर से कुन्दा में पलाश मार्ट का किया गया फीता काट कर उद्घाटन

पलाश ब्रांड उत्पाद से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

धर्मेंद्र गुप्ता, कुन्दा

ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा जेएसएलपीएस कुंदा की ओर से पलाश मार्ट का उद्घाटन मुख्यालय स्थित उमेश गुप्ता व सिमा प्रभात के मकान में किया गया। वही 20 सूत्री अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह भोक्ता मुखिया रेखा देवी,जिप सदस्य अनिता देवी,व्यवसाय संघ अध्यक्ष मनोज साहू,शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया।इस अवसर पर जेएसएलपीएस बीपीएम सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि इस दुकान में महिला समूह के बहनों के द्वारा बनाए गए सामग्री की बिक्री की जाएगी। जो पूर्ण रूप से शुद्ध एवं केमिकल रहित होगी।
इस तरह समूह के बहनों को रोजगार मिलेगा एवं उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।मौके पर 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष कमलेश यादव,भोक्ता समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष नगीना सिंह भोक्ता,उमेश गुप्ता,सामुदायिक समन्वयक ,चंचल कुमार, मनोज कुमार सिंह,आईपीआरपी सूरज कुमार, नीतीश कुमार, हेलेंन डांग समेत जेएसएलपीएस ले अन्य कर्मी सहित सहित समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!