बढ़ती महंगाई और पेट्रोल व डीजल के कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
प्रतापपुर/चतरा
केन्द्र सरकार के द्वारा देश मे दिन दुनी रात चौगनी के हिसाब से पेट्रोल,डीजल ,गैस सहित खाद्य पदार्थो में हो रही लगातार बढोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया ।यह विरोध प्रदर्शन 31मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक जारी रहेगा।महंगाई को लेकर यह विरोध प्रदर्शन रामपुर मे कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रकीबुल ईमाम के नेतृत्व मे उनके आवास पर की गई।मौके पर कांग्रेस के नेताओ मोती लाल पासवान, रकीबुल ईमाम, दाऊद ईमाम, प्रमील कुमार, जितेन्द्र पासवान, नन्दकिशोर साव,संजय कुमार सहित कई वक्ताओ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नीतियो का विरोध किया ।कहा कि जब से देश मे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश मे महंगाई लगातार बढती जा रही है,कभी भी महंगाई कम करने का प्रयास अबतक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नही की गई है।महंगाई के मार से देश ही नही गांवो मे रहने वाले ग्रामीणो की स्थिति बदतर होते जा रही है।इस मंहगाई के बोझ मे मध्यम वर्ग के लोग दबते जा रहे है।पेट्रोल व डीजल की मंहगाई से दर्जनो खाद्य पदार्थ की बस्तुए की कीमत आसमान छु रहे हैं।ट्रांसपोर्टिंग मे बढोतरी होती जा रही है,जिससे छड,सिमेन्ट सहित कई वस्तुएं के कीमतो मे लगातार बढोतरी हो रही है।लोगो को महंगाई से जेब से बोझ बढता जा रहा है।महिलाओ मे बचत कम दिखता बन रहा है।ग्रामीणो व बुद्धजीवी महिलाओ का कहना है कि गैस सिलेन्डर की कीमतो मे बढोतरी पर एक टाईम खाना बनाना दुर्लभ लग रहा है।वही महंगाई के बोझ से दबे लोगो ने पेट्रोल ,डीजल व खाद्य पदार्थो के मूल्य वृद्धि को कम करने की मांग देश के प्रधानमंत्री से किया है।कांग्रेसियो ने महंगाई मुक्त भारत अभियान की को रोकने के करने ग्रामीणो को कांग्रेस पार्टी के साथ महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील किया है।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा जिला अध्यक्ष श्री मोती पासवान, उधोग व्यापार विभाग के जिला अध्यक्ष श्री दाऊद इमाम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमील कुमार, जिला महासचिव अशोक वर्मा, अबदुल शमीम, आनंद पासवान, पंचायत अध्यक्ष जुबैर आलम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवननदन भपगागगसवान, अमबुज पाठक ,सैफ इमाम ,जितेन्द्र पासवान, उदय साव ,मुमताज आलम, भोला यादव, परन भारती, समेत दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कांग्रेस प्रख्ड अध्यक्ष रकीबुल ईमाम के आवास पर किया गया ,इस दौरान पेट्रोल पम्प पर जाकर थाली बजाव महंगाई भगाओ अभियान को समाप्त किया गया ।