भरतपुर , 14 अप्रैल | पर्यटन एव नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कहा कि मेले एवं महापुरुषों की जयंती के आयोजन से सामाजिक एकता, भाईचारा एवं समरसता की भावना विकसित होती हैं

भरतपुर , 14 अप्रैल | पर्यटन एव नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कहा कि मेले एवं महापुरुषों की जयंती के आयोजन से सामाजिक एकता, भाईचारा एवं समरसता की भावना विकसित होती हैं
पर्यटन मंत्री श्री सिंह गुरुवार को कुम्हेर में डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयन्ति के अवसर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एव शोभायात्रा का फीताकाटर कर शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मौजूद जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए गए मार्ग को आत्मसात कर समाज का उत्थान करें। उन्होंने कहा कि उनका जाटव समाज से आज का रिश्ता नही है 14 पीढ़ियों पुराना है जब लोहागढ़ रियासत में जाटव पूरे विश्वास और कर्तव्यनिष्ठ होकर खजाने की चाबी संभालते थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर समाज का विकास करना ही उनका उद्देश्य है और उसे हर सम्भव पूरा करने का प्रयास करेंगे| इस दौरान उन्हें इंद्रा पार्क परिसर को इंटरलॉकिंग ईट खरंजा सहित अन्य विकास कार्य को कराने की घोषणा की। इस मौके पर नगर पालिका कुम्हेर के अध्यक्ष राजीव सिंघल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह जटाव, पूर्व अध्यक्ष केदार सैनी, नगर पालिका डीग के अध्यक्ष निरंजन टकसालिया,एसडीएम कुम्हेर वर्षा मीणा,डीग एसडीएम हेमंत, सीओ रघुवीर सिंह, प्रधान कविता श्यामवीर सिंह ,जिला परिषद सदस्य गोरधन सिंह लालाराम जाटव, बनय सिंह, राजू जाटव, प्रताप,सतीश, हेमलता, हिमालय,राजपाल जाटव,गिरधारी बकील लाखन सिंह, हरीओम मनोज सिकरोरी, हरेंद्र थेरावर, नीरज चौधरी, निव्वो,लालाराम जाटव, हरी सिंह, देवी सिंह मास्टर, डालचंद,राधेश्याम, सुभाष अग्रवाल, किशनसिंह, शिवसिंह, महाराज सिंह, किशन सहित जाटव समाज के अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!