भागवत कथा श्रवण करने से मिलती है पाप से मुक्ति,: रामदास
नीलांबर पीतांबरपुर: रामनवमी पूजा के अवसर पर महावीर मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीरामचरितमानस नवाहन पारायण पाठ महायज्ञ में तीसरे दिन मंगलवार को समाजसेवी रामदास साहू भागवत कथा श्रवण करने यज्ञ स्थल पहुंचे,जहां सर्वप्रथम व्यासपीठ पर विराजमान भागवत कथा वाचिका व्यास स्तुति जी का चरण छूकर आशीर्वाद लिया एंव आरती में शामिल हुए।उन्होंने भागवत कथा के बारे में उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा है कि मानव जीवन में सब कुछ है लेकिन यदि उसमें सत्संग भाव भक्ति है तो जीवन रूपी गाड़ी सही तरीके से चलती है।उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है ध्रुव को भी सांसारिक मोह त्यागने के बाद ही परमात्मा के दर्शन हुए थे।उन्होंने कहा कि सत्य थक तो सकता है लेकिन मरता नहीं है असत्य का कितना भी बोलबाला क्यों ना हो लेकिन स्थिर नहीं रहता।
उनके साथ कमेश यादव,राजा गुप्ता अजय साहू,चंदन सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।इस क्रम में
वृंदावन से आई हुई कथा वाचिका स्तुति जी द्वारा भागवत कथा से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया।कथा के क्रम में कथा व्यास स्तुति जी के साथ गोविंद माधव तिवारी,स्मृति जी, आशीष जी,राहुल जी,हेमंत शर्मा एवं आचार्य प्रियांशु तिवारी ने कई भजन संकीर्तन प्रस्तुत किए।
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट