रोहतास जिला बिक्रमगंज स्थानीय शहर के रेलवे स्टेशन समीप एमएलसी भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह के दूसरी जीत पर आयोजित चैता कार्यक्रम में देर रात तक उड़े अबीर गुलाब । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू वरीय नेता आलोक सिंह सहित काराकाट मुखिया योगेंद्र सिंह व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन , नगर उपसभापति परविंद्र परविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट किया । जिस कार्यक्रम का आयोजन एकता मंच संघ के तत्वावधान में किया गया । जबकि इस मौके पर डॉ. रंजन ने बताया 7 अप्रैल को भाजपा एमएलसी प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह की लगभग 7 सौ वोटों से जीत ने साफ जाहिर कर दिया है ।
भाजपा एक जनहित विकास की पार्टी है । जो लोगों का विश्वास जीतने का कार्य कर रही । जबकि जदयू के वरीय नेता आलोक सिंह ने बताया कि नीतिश सरकार में बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी सराहनीय हो रही है । दूसरी तरफ रामनवमी चैता कार्यक्रम का शुभारंभ कमलवास कुंवर व अरविंद अभियंता दो टीमों के बीच हुई । चैता कार्यक्रम की शुरुआत व्यास अरविंद अभियंता ने गणेश वंदना से की । जबकि दूसरे व्यास कमलबास कुँअर ने कार्यक्रम की शुरुआत देवी गीत से की । उसके उपरांत दोनों व्यासों ने पारंपरिक चैता भी गाया । जहां चैता कार्यक्रम में शहर के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी । जिस कार्यक्रम के जरिए कलाकारों ने लोगों का देर रात तक मनोरंजन किया । जबकि मुकाबला में दोनों टीम अपनी – अपनी गायन में समतुल्य विजेता घोषित रही । इस आयोजन के मौके पर उत्तरी जिला परिषद प्रभाष चंद्र सिंह उर्फ मिंटू सिंह , पिंटू सिंह , चंदन कुमार सिंह उर्फ बभ सिंह , मनोज कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, राणा सिंह, पिंटू सिंह, बुल्लू सिंह, धनजी सिंह, भूलेटन सिंह, दीपू सिंह, राजद नेता मुन्ना राय, पूर्व उपाध्यक्ष गुप्तेश्वर गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, सुनील सिंह, घनश्याम सिंह, सुनिल कुमार गुप्ता, छोटू सिंह सहित काराकाट विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।