भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 18 को जयपुर में, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित:— जितेंद्र गोठवाल

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 18 को जयपुर में, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित:— जितेंद्र गोठवाल
……………………..

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 18 को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी प्रदेश स्तरीय कार्यशाला:— जितेंद्र गोठवाल
……………………………

 

जयपुर, 16 नवंबर 2025। भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने बताया कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती” के उपलक्ष्य में 18 नवम्बर 2025 को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे। बंसल सरदार @ 150वीं यूनिटी मार्च पदयात्रा संबंधी कार्यशाला में भाग लेंगे तथा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से देशभर के अलग—अलग जिलों से चार प्रवाह निकाली जाएगी। इसका शुभारंभ 22 नवंबर को नई दिल्ली में गंगा प्रवाह से किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस पदयात्रा को रवाना करेंगे। इसके बाद 26 नवंबर को यमुना प्रवाह जयपुर से रवाना होगी। इसी तरह नर्मदा प्रवाह नागपुर और गोदावरी प्रवाह मुंबई से रवाना होकर विभिन्न राज्यों से होते हुए गुजरात के केवडिया में पहुंचेगी। यमुना प्रवाह जयपुर से पुष्कर, जैतारण, जोधपुर, पाली, माउंट आबू होते हुए गुजरात में प्रवेश करेगी और दो दिवसीय पैदल मार्च के पश्चात स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया में इसका समापन होगा। जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!