भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

बयाना कस्बे में सोमवार को मनोज मुर्रकी के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ द्वारा नगर पालिका क्षेत्र बयाना की रोड लाइटों के रात के समय बिना किसी कारण के बंद रहने के संबंध में कार्यवाहक एसडीएम अमित शर्मा को ज्ञापन सौपा l
मनोज मुर्रकी ने बताया कि बताया कि नगर पालिका क्षेत्र की रोड लाइटें रात के समय बिना किसी कारण के बंद रहती हैं जिससे कि अंधेरे के कारण आमजन को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन दिन के समय में अधिकतर रोड लाइट जलती हुई मिलती है l पिछले 40 दिन से नगरपालिका बोर्ड भीमनगर से लेकर पुलिस उप-अधीक्षक निवास तक की लाइटें पूर्ण रुप से बंद रहती है l
संघ ने उचित कार्रवाई करने की मांग की l
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सुबद्धी सिंह कारवारी, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह धाकड़, मनोज मुर्रकी, लाल सिंह, शेर सिंह,विष्णु गुर्जर, गोपाल, रामसिंह आदि उपस्थित रहे l