भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित पार्टी है
आज दिनांक 0 6/04 /2022 को भाजपा मंडल सैंपऊ व मंडल बसई नवाब के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उत्सव मनाया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामविलास बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास के बारे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास को तीन चरणों में विभाजित किया जा सकता है प्रथम चरण में जनसंघ के रूप में दूसरे में 1977 से 2004 तक के बीच गठबंधन की राजनीति के एक प्रमुख साझेदार के तौर पर और अंतिम में 2014 से श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बहुमत वाली पार्टी के रूप में देखा जा सकता है भाजपा महामंत्री केजी तिवारी ने कहा की अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर सुदृढ़ भारत समृद्ध भारत शक्तिशाली भारत को विश्व के पटल पर स्थापित कर राष्ट्रवाद की संरचना के साथ आधुनिक भारत का निर्माण करने के लिए भाजपा कृत संकल्पित है सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र है मैं इस खास अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित उन सभी महात्माओं को प्रणाम करता हूं जिनकी निस्वार्थ सेवा भाव ने भाजपा परिवार की विचारधारा को विस्तारित किया तथा संगठन की एक मजबूत नीव प्रदान की देश में सैद्धांतिक व जन सेवा की राजनीति का सूत्रपात कर एक समृद्ध सशक्त भारत की दशा में आगे बढ़ रहे भाजपा परिवार का छोटा सा सदस्य होने पर मुझे गर्व है आइए हम सब मिलकर पार्टी की विचारधारा को आत्मसात कर राष्ट्रहित में खुद को समर्पित कर देने का प्रण करें उपाध्यक्ष भाजयुमो बृजेश बघेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों की आय दुगनी करने के उपलक्ष में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना, हर गरीब को शौचालय दिए गए तथा खुले में शौच से देश को मुक्ति दिलाई वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना लागू की नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा था उस को साकार करने के लिए कृत
संकल्पित है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामविलास बघेल ,महामंत्री के जी तिवारी मंडल बसई नवाब, बलवीर सिंह परमार, बृजेश बघेल जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो रविंद्र शर्मा उपसरपंच हेत सिंह लोधा हाकिम लोधा भारत त्यागी सोनू कबीर शेरा बघेल बनवारी लाल कुशवाह महेश पहाड़िया विजयपाल कुशवाहा अजय पहाड़िया सुनील कोहली अजय सोनिया मनजीत सोनिया जीतू कुशवाहा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेl
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर रोहित पाराशर