भारत द्वारा पाकिस्तान पर दागी मिसाइल , क्या निकट भविष्यवाणी के लिए परिरक्षण या एक तकनीकी खराबी ??
पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी मिसाइल के तकनीकी खराबी के भारत के बयान से संतुष्ट नहीं है, और भारत से सपष्टीकरण के तौर पर मिसाइल के मार्ग का डाटा मांगा है! और तथ्यों का पता लगाने के लिए संयुक्त जांच की मांग की है!
बता दें कि भारत के सूचना कार्यालय की रक्षा इकाई ने गत 9 मार्च 2022 की प्रेस वक्तव्य में पाकिस्तानी क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनावश मिसाइल के गिरने की जानकारी साझा की थी, तथा किसी बड़ी हानि के नहीं होने की जानकारी दी थी!
क्या सम्बंधित कार्यवाही को पाकिस्तान के क्षल- कपट व आतंकवाद की नीति को रोकने के लिए, भारत के संकेत की परिवेश में देखा जा रहा है, सम्पूर्ण विश्व की निगाह भारत की तरफ देख रही हैं,
क्या वाकई ये देशों के मध्य की छोटी -छोटी लड़ाई विश्व युद्ध का आगाज है,??
सतना से, जिला क्राईम ब्यूरो चीफ
सुधीर मिश्रा……