भीमपुर ब्लॉक के सबसे बड़े मेला भीलट बाबा माना जाते हैं।
मेले में पहुचे भैसदेही विधायक धर्मूसिंग सिरसाम।
दामजीपुरा=== जिला के बाहुल्य आदिवासी अंचल भीमपुर विकासखंड में लगने वाले 2 दिवसीय जय भिलट बाबा मेले में जमकर उमड़े लोग दो दिवसीय भीलट बाबा मेला हुआ संपन्न। मोहदा थाना पुलिस चौकी अंतर्गत लगने वाला मेला 2 वर्षों से कोरोनावायरस बंदिया के कारण ग्रामीण क्षेत्र में मेले का आयोजन नहीं किया गया था। परंतु इस बार आयोजन किया गया वही बताया गया कि बड़ी संख्या में लोग दूर-दराज से आए मेला देखने ग्रामीण जन लगभग 12 से 15 हजार की संख्या में दर्शक दिखाई दिए।मेला समिति ने बताया गया कि अनेकों जगह से दर्शक आए थे आदिवासी परंपरा की वेशभूषा के साथ ग्रामीणों ने जमकर नृत्य किया एवं जय बड़ा देव की पूजा अर्चना कर मेले का आनंद लिया गया। पंचायत समिति ने बताया कि मेले को लेकर पुलिस की अहम भूमिका रही
पुलिस की कड़ी मेहनत व मशक्कत से भिलट बाबा मेले मैं कोई घटना घटित नहीं हुई।
वही पंचायत समिति व ग्रामीणों ने की पुलिस की सराहना की मोहदा थाना प्रभारी रविकांत डहरिया कि सतत निगरानी व मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी एवं हेड साहब कामता प्रसाद, स्टाफ नितिन दुबे,प्राफुल धुर्वे,के द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण मेले में कोई वारदात नहीं हुई।
मेले आए व्यापारी एवं मेला आयोजन समिति द्वारा पुलिस की गई सराहना।