रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9610531664
भैंसका गांव में पिछले 2 साल से पानी की भारी समस्या
शिव उपखंड के भैंस का गांव में पिछले 2 साल से पानी की भारी समस्या हो रही है ग्रामीण केदार माली ने बताया कि भैसका
गांव में पिछले 2 साल से पानी की भारी समस्या हो रही है हम ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को कई बार लिखित रिपोर्ट दी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई पड़ी है केदार ने बताया कि मजबूरी बस ग्रामीणों को 1000 से 12 सो रुपए देकर पानी के टैंकर डलवाने पढ़ रहे हैं सबसे ज्यादा समस्या आवारा पशुओं को हो रही है जिन को पानी के लिए दर-दर ठोकरें खानी पड़ रही है लेकिन पानी कहीं नहीं मिल रहा है समस्या जस की तस खड़ी है