भैसमा के शासकीय महाविद्यालय में धूमधाम से आयोजित हुआ जनजातीय गौरव महोत्सव, मुख्य अतिथि रघुराज सिंह उइके ने जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं पर किया विस्तृत प्रकाश

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

भैसमा के शासकीय महाविद्यालय में धूमधाम से आयोजित हुआ जनजातीय गौरव महोत्सव, मुख्य अतिथि रघुराज सिंह उइके ने जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं पर किया विस्तृत प्रकाश

कोरबा//स्व. प्यारे लाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा में जनजातीय गौरव महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय सभागार कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, परंपरा और विरासत की झलक देखने को मिली।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष रघुराज सिंह उईके रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में जनजातीय समाज की समृद्ध संस्कृति और उनकी पहचान को संरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।वहीं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के लोक कला आयाम प्रमुख वीरबल सिंह ने जनजातीय युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की।कार्यक्रम के संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच कोरबा के पुष्पराज सिंह ठाकुर तथा सचिव वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के दीपक सिंह ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करते हुए बताया कि महोत्सव का उद्देश्य जनजातीय समाज की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाना है।महोत्सव में छात्रों द्वारा पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुति और जनजातीय विरासत पर आधारित शानदार कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे सभागार में उत्साह और सांस्कृतिक रंगों की छटा देखने को मिली।इस अवसर पर केएल टंडन, जेएल चौहान,पीके लहरें, अनुराधा तिर्की, श्वेता शुक्ला,राजू कंवर, जितेन्द्र कंवर, कार्यक्रम की सफलता में संयोजक कलेसतुस टोप्पो, सहसंयोजक रविन्द्र कुमार,मंच संचालक दीपेश कुमार और प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. साधना खरे का विशेष योगदान रहा।आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनजातीय परंपराओं को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास जारी रहेगा।महाविद्यालय परिसर में आयोजित यह महोत्सव जनजातीय गौरव के सम्मान और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रेरणादायी प्रतीक बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!