ओडिशा प्रदेश सुबर्णपुर जिल्ले की एस. पि अमरेश पंडा जी के कहना है की – जिल्ले के रक्त भंडार में दिन ब दिन रक्त की घोर अभाब हो रही है | इसिलए सुबर्णपुर जिल्ले भर हर थाने में रक्तदाताओं को लेके आगे मेगा रक्तदान शिबिर आयोजन करने का तय किया है |

जिसके चलते बिनका थाने में मई 15 तारीख को आयोजित होने वाले मेगा रक्तदान शिबिर को लेके बैठक हुआ | बैठक में बिनका थानेदार पबित्र साहू, प्रसिद्ध संबलपुरी गायक सास्वत त्रिपाठी, ओडिशा पुलिस रक्त संग्रह संजोजक मनोज पंडा, सुबर्णपुर जिल्ले के आर9भारत संबाददाता बिप्लब रंजन दाश, संबाददाता सृजन पंडा, मुकेश बगर्ती, सदानंद पधान के साथ बिनका इलाके के दस सामाजिक संगठन के मुखिया सामिल हुए और होने बाले मेगा रक्तदान शिबिर में पूरी तरह सहयोग देने की बात कही | सुबर्णपुर से बिप्लब रंजन दाश की रिपोर्ट R9भारत