मगरमच्छ के हमले से मृत युवक के परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने थानाधिकारी को दिया ज्ञापन

कोटा खातोली

मगरमच्छ के हमले से मृत युवक के परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने थानाधिकारी को दिया ज्ञापन


खातौली कस्बे में पार्वतीनदी में नहाने गए 38 वर्षीय युवक पर मगरमच्छ द्वारा हमला कर गहरे पानी में दबोचा गया था जिसकी करीब 8 घंटे बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एवं स्थानीय मछुआरों द्वारा युवक की बॉडी को गहरे पानी से बाहर निकाला गया जिसको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा दिया गया और परिवार द्वारा मृत युवक का अंतिम संस्कार किया गया जिसके उपरांत अब तक किसी प्रकार की सहायता सरकार की तरफ से मृत युवक के परिवार को नहीं मिल पाई जिस संबंध में आज भाजपा कोटा जिला अध्यक्ष मुकुट नागर की अगुवाई में एवं क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस थाना खातौली के थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 18 मई 2022 को कल सुबह पार्वती नदी में नहाने गए युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर गहरे पानी में ले गया जिससे युवक की मौत हो गई यह घटना एक प्राकृतिक घटना है जिस पर सरकार द्वारा या प्रशासन द्वारा उस युवक के पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई इस संबंध में आज भाजपा की तरफ से मृत युवक नरेंद्र उर्फ बल्लू के परिवार के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से 4 लाख रुपए एवं अन्य को से 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद जल्द से जल्द दी जाए नहीं तो भाजपा की तरफ से एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना दिया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन रहेगा।

✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!