मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।
33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया गया।समारोह का संचालन सेफ्टी ऑफिसर कश्यप ने किया।मुख्य महाप्रवंधक तकनीकी संतोष कुमार ने कहा कि कारखाना के अंदर और कारखाना के बाहर सुरक्षा नियमो का पालन करना चाहिये।हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि हमारा परिवार हमारा इंतजार कर रहा है।उन्होंने कहा कि सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी।उन्होंने सड़को पर सुरक्षा के साथ साथ कार्यस्थल पर भी सुरक्षा नियमों के पालन की नसीहत दी।जीएम प्रोडक्शन सर्वेश दुबे ने कहा कि वाहन चलाते समय कदापि मोबाइल का प्रयोग नही करें।मोबाइल से बात करना दुर्घटनाओं को बढ़ावा देना है।सुरक्षा समारोह को मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा, मैनेजर इलेक्ट्रिकल राकेश चंद्र त्रिपाठी ,मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी जयशंकर मिश्रा आदि ने संबोधित किया।सबो ने सड़क के नियमो के पालन करने पर बल दिया।सड़क व चौराहे पर लगे सिग्नल के अनुसार आवाजाही करने की बात कही।इस मौके पर ऑफिसर टाइम आफिस एसपी श्रीवास्तव, फीटर बनारसी ठाकुर, केन अनलोडर आपरेटर अनूप मिश्रा, बॉयलर अटेन्डेंट निरंजन कुमार वर्मा, फीटर रामेश्वर महतो ऑयल मैन नरेंद्र श्रीवास्तव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।अंत मे सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का नारा लगाया गया।