मधेपुरा शिक्षाशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में 18-19 अप्रैल को मूल्य शिक्षा : विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा

सेमिनार 18 अप्रैल को

जिला ब्यूरो अमीर आजाद

मधेपुरा शिक्षाशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में 18-19 अप्रैल को मूल्य शिक्षा : विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस आशय का निर्णय मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सेमिनार का आयोजक मंडल एवं उप- विषय आदि भी तय किए गए।

निर्णायानुसार सेमिनार के प्रधान संरक्षक कुलपति डॉ. आर. के. पी रमण, संरक्षक प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, सह-संरक्षक प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव, संयोजक दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर और आयोजन सचिव शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद होंगे। शिक्षाशास्त्र विभागा के सभी शिक्षकों को आयोजन समिति में स्थान दिया गया है। पूर्व सांसद, पूर्व कुलपति एवं सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक पदमश्री प्रोफेसर डॉ. रामजी सिंह, प्रोफेसर डॉ. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी (पटना), डॉ. मो. तनवीर यूनिस (हजारीबाग), डॉ. अफताब अहमद अंसारी (अलीगढ़) एवं डॉ. विजय कुमार (भागलपुर) को सलाहकार समिति में शामिल किया गया है।

बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस सेमिनार में मुख्य रूप से मूल्य शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। इनमें मूल्य शिक्षा : अवधारणा एवं इतिहास, मूल्य शिक्षा : समस्याएं एवं चुनौतियां, मूल्य शिक्षा का दर्शन, मूल्य शिक्षा की आवश्यकता, शिक्षाशास्त्र में मूल्य शिक्षा का महत्व, स्कूली शिक्षा में मूल्य शिक्षा की आवश्यकता, नैतिक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास में मूल्य शिक्षा का योगदान, शिक्षकों के लिए मूल्य शिक्षा की जरूरत, सामाजिक मूल्यों का क्षरण : कारण एवं निवारण, मूल्य शिक्षा : प्राचीन एवं आधुनिक संदर्भ, शिक्षा में मूल्य, मूल्य शिक्षा एवं मानवाधिकार आदि विषय हैं।

उन्होंने बताया कि सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। इसमें शोघ सार भेजने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। पेजमेकर या वर्ड फार्मेट में टाइप किया गया अधिकतम पांच सौ शब्दों का शोध-सार स्वीकार्य होगा।

बैठक में डॉ. आशुतोष, विनीत राज, डॉ. विकास आनंद, डॉ. कुन्दन कुमार सिंह, डॉ. ललन कुमार, डॉ. अमित आनंद, नदीम अहमद अंसारी, कुंजन लाल पटेल,
डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. आसिफ अली, स्नेहा कुमारी,
सुप्रिता कुमारी, डॉ. अशोक कुमार अकेला, विवेकानन्द,
सुप्रिया सुमन, रानी, मनीष कुमार, सुदिश कुमार,
दीपक कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!