रायगढ़ :-समाज सेवा में निरंतर अग्रशर रहने वाले सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा द्वारा वाटर कूलर स्वर्गीय श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल (श्री राम पूनमचंद परिवार )की स्मृति में यह वाटर कूलर एफ सी आई गोदाम कबीर चौंक में लगाया गया श्री अग्रवाल शुरू से ही जनकल्याण करि और समाज सेवा भाव के धनि थे उनका हमेसा से ये कहना था की अपने दिल में किसीको जगह देना बहोत आसान काम और बात है लेकिन निःस्वार्थ सेवा भाव से दुसरो के दिलों में जगह पाना बहोत बड़ी और गर्व की बात है !उक्त स्थान पर गोदाम होने कारन वंहा पर लगभग ३००से ४००मजदूर रोजाना काम करते पानी पिने की इच्छाओं को दबाते दिखाई देते रहे है वही इस भीषण गर्मी को देखते हुवे मारवाड़ी समाजिक संस्था ने ये जनहित का कार्य किया है जंहा ये वाटर कूलर अमृत समान प्यासे की प्यास बुझाने में उपयोगी रहेगा !जिसे स्थानिय लोगो ने उन के कार्य को सराहनीय बताया और धन्यवाद भी दिया !

उक्त कार्य कर्म में परिवार के श्री रूपचंद अग्रवाल किशन लाल अग्रवाल, प्रफुल अग्रवाल, पारस अग्रवाल सिद्धार्थ अग्रवाल ,गजेन्द्र अग्रवाल डाक्टर विकाश अग्रवाल प्रदीप गर्ग सुजल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे !
महेंद्र अग्रवाल छत्तीसगढ़ रायगढ़ R9भारत