ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर
स्लाग- मिठवल ब्लॉक में जनशिकायत के निस्तारण में A.D.O. M.I. ने लगाई गलत रिपोर्ट।

एंकर- सिद्धार्थनगर मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनकटा में शिकायतकर्ता गंगासागर ने ग्राम पंचायत के अनियमित्ता के बारे में IRGS पर पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय एवं अन्य बिंदुओं को लेकर शिकायत किया। जांच के उपरान्त A.D.O. M.I. द्वारा जांच अख्या में अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत बनकटा में किसी भी प्रकार का धन का दुरुपयोग नहीं किया गया है, कार्य मानक के रूप में है, शिकायतकर्ता की शिकायत निराधार है। जबकि मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनकटा में पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग के नाम पर दिसंबर 2021 में 82931 रुपए का भुगतान ग्राम पंचायत सचिव सचिंद्रनाथ पाठक द्वारा कर लिया गया जिसका भुगतान चौधरी इंटरप्राइसेस के नाम से हुआ है। परंतु आज तक पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग कार्य नहीं कराया गया, पंचायत भवन के प्रांगण में घास फूस और गड्ढे में तब्दील हैं। ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को सहायक विकास अधिकारी का चार्ज दे देते हैं। ऐसे सचिव जो डबल पावर पाने के बाद वह अपने आप को यह नहीं समझ पाते कि मैं कितना सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर नपेंगे अफसर उसके बावजूद मिठवल ब्लॉक के A.D.O. M.I. द्वारा गलत आख्या प्रस्तुत कर शिकायतकर्ता को भ्रमित किया।
R9 भारत से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट