चंदौली): मिनी महानगर में मुगलसराय कोतवाल जाम के झाम छुटकारा दिलाने में अभी नाकामयाब साबित हुए। ऐसे में आइजी रेंज के सत्यनारायण ने खुद ही कमान थाम ली। सोमवार को नईसट्टी से वीआइपी गेट तक उन्होंने पैदल भ्रमण किया। इस दौरान सख्ती से जीटी रोड पर लगे ठेले व खोंचमों को हटवाया। फुटपाथ को भी अतिक्रमण मुक्त कराया। सवारी वाहनों को रेलवे सर्कुलेटिग एरिया में खड़ा कराने की व्यवस्था के लिए सीओ को रेल अधिकारियों से वार्ता करने का निर्देश दिए। इसके अलावा जीटी रोड किनारे दोनों तरफ लाइन खींची जाएगी। इस कार्य के लिए सीओ व नपा चेयरमैन संतोष खरवार को जिम्मेदारी दी।