मिश्रिख कस्बे में स्थित दाधीच कुंड तीर्थ में नहाने गए युवक की डूबकर हुई मौत गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर बाहर निकाला बताते चलें मिश्रिख कस्बे के मोहल्ला दौलतपुर निवासी शरद वैश्य उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामधनी वैश्य सोमवार को दाधीच कुंड तीर्थ में स्नान करने गया था नहाते वक्त अचानक तीर्थ के गहरे पानी में चले जाने व तैर पाने के कारण शरद की तीर्थ में डूब कर मौत हो गई काफी समय तक शरद घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई परिवार केk लोग दाधीच कुंड पहुंचे और कुंड की सीढ़ियों पर शरद के कपड़े मिले जिन्हें देखकर उन्हें शंका हुई जिसके बाद परिजनों ने मिश्रिख पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाल राजेश सिंह में स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की पर उन्हें सफलता नहीं मिल पाई पुलिस प्रशासन ने नैमिशारण्य से प्रशिक्षित गोताखोरों को बुलाया गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को देर शाम बाहर निकाला शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है
ललित कुमार R9 भारत सीतापुर