मुज़फ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल में 10 मार्च, गुरुवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कडे सुरक्षा प्रबंध करते हुए भारी पुलिस बल कर दिया है और मतगणना स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। मतगणना स्थल पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में समस्त पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस व अर्धसैनिक बलों व स्टाफ के साथ बैठक ली गयी है । मतगणना के दौरान मंडी समिति में जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइंन के तहत ही एंट्री होगी। पुलिस स्टाफ, मीडिया अन्य कर्मचारियों के लिए सख्त नियम बनाये गए हैं। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का सख्ताई से पालन होगा और लापरवाही मिलने पर तुरन्त कार्यवाही होगी। ड्यूटी में मतगणना के दौरान जिस गेट से एंट्री के लिए, जो गेट जिस कर्मचारियों के लिये बनाया गया है, वो उसी से एंट्री करेगा।
मुजफ्फरनगर से रिपोर्टर दीपक कुमार की रिपोर्ट